उत्तराखंड: देहरादून-हरिद्वार की 17 ट्रेनों का बदलेगा रूट, पढ़ें पूरी खबर…
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से यूपी, बिहार, नई दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों को जाने वाली ट्रेनें का रूट बदलेगा या प्रभावित रहेंगी। यह 17 ट्रेनें 23 फरवरी से दो मार्च तक प्रभावित रहेंगी। देवबंद स्टेशन पर काम के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट तो कुछ का समय बदला। कुछ को रास्ते में कुछ देर रोका जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली मंडल देवबंद स्टेशन पर पूर्व नॉन इंटर लॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग का काम होना है। इसके चलते मुरादाबाद मंडल की 19 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 17 ट्रेनें देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की हैं। ट्रेन संख्या 22917 बांदा से हरिद्वार 22 फरवरी से एक मार्च तक निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज दिल्ली-शहादरा-नोली-शामली-टिपरी होकर आएगी।
ट्रेन संख्या 14309 उज्जैन से देहरादून 22 को 70 मिनट, 23 को सौ मिनट और एक मार्च को 30 मिनट मोदीनगर-मुजफ्फरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी। ट्रेन-14304 हरिद्वार से दिल्ली 23 से 26 फरवरी, एक और दो मार्च को टपरी-शामली होकर दिल्ली जाएगी। 27 और 28 फरवरी को यह ट्रेन रद रहेगी।
ट्रेन-19565 ओखा से दून 24 फरवरी को नई दिल्ली से तिलक ब्रिज-दिल्ली-शहादरा-नोली होकर आएगी। ट्रेन-14317 इंदौर से देहरादून 26 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी। ट्रेन-18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश 25 और 26 फरवरी परिवर्तित मार्ग से आएगी।
ट्रेन संख्या-22660 योगनगरी ऋषिकेश-कोच्चुवेली 27 फरवरी को अंबाला कैंट पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी। ट्रेन संख्या-1255 नई दिल्ली-देहरादून 27 और 28 फरवरी मोदीनगर-मुजफ्फरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी। ट्रेन संख्या-19020 हरिद्वार-बांदा 27 और 28 फरवरी को हरिद्वार से परिवर्तित समय शाम पांच बजकर दस मिनट पर संचालित होगी।
यही ट्रेन एक मार्च को टपरी स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार 28 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी। ट्रेन संख्या-19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 27 और 28 फरवरी को ऋषिकेश से परिवर्तित समय शाम चार बजकर 25 मिनट पर चलेगी।
जबकि, ट्रेन संख्या-12171 लोक मान्य तिलक-हरिद्वार 27 और ट्रेन-14310 दून-उज्जैन 28 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली और टपरी होकर आएगी।