डीजे पर डांस करते हुए चली गोली, 14 साल के बच्चे की हुई मौत
बुग्गावाला थाने के टांडा हसन गढ़ में शादी की मढ़ा रस्म में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में 14 वर्षीय बच्चे की गोली लगाने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त परमजीत सिंह उर्फ काकू के रूप में हुई। वह शादी में शगन लिखाने गया था। इस दौरान वहां एक व्यक्ति ने फायरिंग की।
गोली बच्चे के सीने में लगी। आरोपी अपने साथियों के साथ बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल में गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने बच्चे के छत से गिरकर सीने में सरिया घुसने की बात कही। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची है।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी फरार हो गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।