शादी के बंधन में दूसरी बार बंधेगा ये एक्टर, सालों पहले बिग बॉस विनर से रचाई थी पहली…
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी घर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, अथिया शेट्टी-केएल राहुल और शिवालेका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक ने शादी रचाई है। वहीं अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल हो रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
दूसरी बार शादी करेंगे सचिन श्रॉफ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन श्रॉफ 25 फरवरी 2023 को मुंबई में फैमिली और करीबी फ्रेंड की मौजूदगी में शादी करने वाले हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो, सचिन श्रॉफ की फैमिली ने दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा है। यह एक अरेंज्ड मैरिज है। हालांकि सचिन श्रॉफ या उनके परिवार की तरफ से एक्टर की शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बहन की दोस्त से कर रहे हैं शादी
खबरों की माने तो, एक्टर की होने बीवी को कई सालों से जानते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन श्रॉफ अपनी बहन की दोस्त से सात फेरे लेंगे। सचिन श्रॉफ की होने वाली दुल्हन ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं है। वह एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है।
एक्ट्रेस जूही परमार से रचाई थी पहली शादी
बता दें, सचिन श्रॉफ की पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से हुई थी। इस कपल ने 15 फरवरी साल 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना। दोनों ने बेटी समायरा का स्वागत किया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के करीब नौ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया। दोनों साल 2018 में अलग हो गए थे।