महाराष्ट्र: पालघर जिले में फार्मा कंपनी में धमाका, एक कर्मचारी की मौत, चार जख्मी
महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर-तारापुर इलाके में एक फार्मा कंपनी में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। इससे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।
फैक्ट्री में मौजूद थे 49 कर्मचारी
धमाका होने के वक्त कंपनी में 49 कर्मचारी मौजूद थे। तारापुर फायर ब्रिगेड सर्विस ने यह जानकारी दी है।
ठाणे में करघा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
इससे पहले, ठाणे जिले के भिवंडी में करघा बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि नारपोली क्षेत्र में स्थित इकाई में लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है।
एक बजे लगी आग
सावंत ने कहा कि आग रात करीब सवा एक बजे लगी और चार बजे उस पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कूलिंग ऑपरेशन चल रहा था।