Vivo जल्द कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स….
Vivo बहुत जल्द धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने फोन को टीज करना शुरू कर दिया है. लीक्स से फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है. पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक लीक शेयर किया है, जो फोन की कीमत का खुलासा करता है. लीक्स के मुताबिक, फोन सिंगल कॉन्फिगरेशन (8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) के साथ आएगा. आइए जानते हैं Vivo Y100 की कीमत और फीचर्स…
Vivo Y100 Price in India
लीक से पता चलता है कि Vivo Y100 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होगी. लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस 16 फरवरी को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसलिए, ऐसा लगता है कि यह अगले कुछ दिनों में आधिकारिक हो जाएगा.
Vivo Y100 Specifications
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y100 में FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. स्क्रीन 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करती है. फोन Android 13 OS पर चलेगा.
Vivo Y100 Battery
Vivo Y100 Dimensity 900 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी.
Vivo Y100 Camera
Vivo Y100 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है. Vivo Y100 ट्वाइलाइट गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और मेटल ब्लैक जैसे रंगों में आएगा.