बिहार: कटिहार में श्राद्ध का भोज खाने से पूरा गाँव हुआ बीमार, तीन की हालत नाजुक
कटिहार के विशहरिया में श्राद्ध का भोज खाने के बाद एक गांव में करीब 125 लोग बीमार हो गए। इनमें कई बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को पूर्णिया रेफर किया गया है। वहीं, अन्य बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम पहुंची है। एक विद्यालय में रखकर सभी का इलाज किया जा रहा है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोढ़ा प्रखण्ड के विशहरिया पंचायत अंतर्गत सिसिया गांव में निरंजन प्रसाद सिंह के घर सोमवार की रात श्राद्ध का भोज था। इसमें गांव के करीब 150 से अधिक लोग आमंत्रित थे। भोज में चावल, दाल, सब्जी और दही का प्रबंध था। रात में सभी खाने के बाद अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार अल सुबह से ही भोज खाने वाले सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
लोगों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की, जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया। इलाज के बाद 50 लोगों की स्थिति में सुधार हुआ। हालांकि, धीरे-धीरे फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता गया। स्थानीय स्तर पर दवा और सलाइन खत्म होने के बाद अन्य 75 लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी।
इसके बाद गांव के मुखिया ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दवा व एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम गांव पहुंची। जांच के बाद तीन की स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने पुर्णिया रेफर कर दिया है। अन्य लोगों का गांव में ही इलाज हो रहा है।