शादी समारोह में शामिल होने गए बीजेपी नेता को माओवादियों ने उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 5 फरवरी यानी रविवार को पैकराम गांव में हुई।
शादी समारोह में शामिल होने आए थे नेता
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित नीलकंठ काकेम अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। तभी वहां पहुंचे माओवादियों ने धारदार हथियार से बीजेपी नेता पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
हमलावरों का पता लगाने में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि हत्या के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है।