चेहरे के दाग- धब्बों को गायब करने के लिए इस तेल करें इस्तेमाल
चेहरे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए जो लोग चेहरे पर कुछ भी लगा लेते हैं उसको बाद में बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। आजकल चेहरे के काले दाग-धब्बे आम हो चुके हैं, इसे हटाने में पसीने छूट जाते हैं, कई लोग केमिकल बेस्ट पोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, मगर इसका उल्टा प्रभाव हो सकता है। बेहतर है कि आप फेस के लिए केवल नेचुरल चीजों का उपयोग करें। आइए हम आपको ऐसा ही विशेष नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
नारियल तेल लगाकर हटाएं डार्क स्पॉट:-
1- स्किन से दाग धब्बे जड़ से हटाने के लिए आप प्राकृतिक तेलों का ही चुनाव करें। इसमें नारियल का तेल बहुत फलदायी माना जाता है, इससे न केवल डार्क स्पॉट गयाब होते हैं, बल्कि चेहरे पर ग्लो भी दिखाई देने लगता है।
2- कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड होता है जिसे एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज का माना जाता है, ये एक्ने के बैक्टीरिया को दूर करने में सहायता करता है।
3- नारियल के तेल की सहायता से त्वचा अच्छी प्रकार मॉइश्चराइज हो जाती है, साथ ही त्वचा की बाहरी लेयर रिपेयर होने लगती है।
4- सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी नारियल का तेल किसी औषधि से कम नहीं है। इससे स्किन की सेहत बेहतर हो सकती है
5- चूंकि नारियल तेल में एंटीऑक्सिडेंस्ट होते हैं इसलिए चेहरे पर किसी प्रकार के जीवाणु नहीं पन पाते तथा चेहरा बेदाग हो जाता है।
6- जो लोग अधिकतर धूप में बाहर निकलते हैं, उनके लिए नारियल का तेल काफी काम आ सकता है, ये स्किन टैनिंग को हटाने में भी कारगर है।
7- ऑयली स्किन वाले लोग एक्सपर्ट की सलाह पर ही नारियल का तेल लगाएं, क्योंकि इसका अधिक उपयोग एक्ने को बढ़ा सकता है।