ग्यारह हजार से ज्यादा पदों पर निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

10वी पास युवाओं के लिए एसएससी बेहतरीन अवसर लेकर आया है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके जरिए आयोग ने MTS के 10,880 एवं हवलदार के 529 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आरम्भ हो गए हैं.

ऐसे करें आवेदन:-
कैंडिडेट्स SSC के ऑफिशियल पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए भर्ती के लिंक पर जाकर उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरना होगा एवं शुल्क जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी दिनांक 17 फरवरी 2023 है. वहीं शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक 19 फरवरी 2023 है.

आवश्यक योग्यता:-
एमटीएस एवं हवलदार पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. 

आयु सीमा:-
साथ ही कैंडिडेट्स की आयु 18-25 वर्ष होनी चाहिए. हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हांलाकि हवलदार पदों के लिए परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी भी देनी होगी. जिसमें पुरुष कैंडिडेट्स को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा. तो महिला कैंडिडेट्स को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी होगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker