पुरानी रंजिश में पांच साल के मासूम की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
डंडारी थाना क्षेत्र में एक बच्चे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव पड़ोसी की छत से मिला। मासूम की हत्या तेज धार वाली खुरपी से गला रेतकर की गई है।
बताया जा रहा है कि डंडारी के घनश्याम साह का पांच साल का बेटा शिवम कुमार उर्फ दिलजीत एक दिन पहले घर से लापता हो गया था। बच्चे को घर में नहीं देख परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए लेकिन उसका पता नहीं लग सका। बुधवार की सुबह पड़ोसी की छत पर खून से लथपथ शिवम का शव मिला। बच्चे की हत्या का कारण एक पड़ोसी से पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।
हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भिजवाया। वहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के बाबा देवो साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के पिता करते हैं मजदूरी
मृतक शिवम के पिता घर पर नहीं रहते हैं, वे बाहर में मजदूरी करते हैं। बच्चे की मौत की सूचना पिता को दी गई है। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था। बच्चे की हत्या से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। बच्चे की निर्ममता से हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।