सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी में भी आई तेजी, जानिए ताजा रेट…
शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सोने ने आज अपने रिकॉर्ड लेवल को भी तोड़ दिया है. सोने का भाव नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर गया है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है.
MCX गोल्ड प्राइस
16 जनवरी 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 56,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सोना 56,500 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 56,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
चांदी भी हुई महंगी
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो एमसीएक्स पर सिल्वर 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 69,868 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज चांदी के कारोबार की शुरुआत 69,960 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर हुई थी. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 68,729 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
ग्लोबल मार्केट में भी है तेजी
ग्लोबल मार्केट की स्थिति देखें तो यहां पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी है. सोने का हाजिर भाव आज 0.27 फीसदी उछलकर 1,925.65 डॉलर प्रति औंस हो गया है. चांदी का रेट आज 0.79 फीसदी बढ़कर 24.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
चेक करें अपने शहर के रेट्स
अगर आप भी घर बैठे गोल्ड का लेटेस्ट भाव चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद में आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा.