MP: युवक ने बीच चौराहे पर अपनी नई बाइक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, जानिए पूरा मामला
शनिवार दोपहर को एक युवक ने बाइक एजेंसी के सामने ही चौराहे पर अपनी नई बाइक को खड़ाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। बाइक धूधूकर जलने लगी। बाइक को जलता देख सड़क पर दोनों तरफ ट्रैफिक थम गया और लोगाें में डर पैदा हो गया। लोगों में डर था कि कहीं बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया तो तबाही मच सकती है। हालांकि पेट्रोल टैंक नहीं फटा। लेकिन पूरी बाइक जलकर राख हो गई। बाइक में आग लगाने के बाद युवक अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। बताया जाता है कि युवक ने नई बाइक खरीदी थी और उसके शॉकआब्जरवर में आवाज आ रही थी। बाइक एजेंसी वाले उसकी समस्या को हल नहीं कर पा रहे थे। इससे नाराज होकर युवक ने ये कदम उठाया।
बताया जाता है कि संजीव खान नामक युवक ने चार पांच दिन पहले ही सिटी सेंटर स्थति एक बाइक कंपनी की एजेंसी से बाइक खरीदी थी। लेेकिन बाइक के शॉकअब्जरवर में से आवाज आ रही थी। वह एजेंसी पर कई बार आकर समस्या बता चुका था। लेकिन ऐजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारी उसकी समस्या को हल नहीं कर पाए। शनिवर को भी युवक बाइक लेकर एजेंसी में आया। लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उसकी समस्या को हल नहीं किया। ऐसे में गुस्से में आकर संजीव खान ने अपनी बाइक को एजेंसी से बाहर लाया और सामने चौराहे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद बोतल में लाया हुए पेट्रोल बाइक पर छिड़का और आग लगा दी। आग लगते ही बाइक धूधू करके जलने लगी। आग लगाने के बाद संजीव खान अपने साथी के साथ मौके से भाग गया। बाइक को जलते देख पहले तो भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर ट्रैफिक थम गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन लोगों में डर पैदा हो गया कि कहीं टैंक न फट जाए। इसलिए लोग आसपास छिपते हुए नजर आए। हालांकि लोगाें ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन कुछ कदमों की दूरी पर फायरब्रिगेड स्टेशन होने के बाद भी दमकल वाहन नहीं आ सका। ऐसे में पूरी बाइक कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।