भारत में जल्द लॉन्च होगा बेहतरीन फीचर्स वाला OPPO का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स….

OPPO बहुत जल्द धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में अपना OPPO A78 5G फोन को पेश किया था. अब इसी फोन को भारत में पेश किया जाना है. लॉन्च करने के लिए कंपनी कमर कंस रहा है. कंपनी ने खुद फोन के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी 16 जनवरी को भारतीय मार्केट में फोन को लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं OPPO A78 5G की कीमत और फीचर्स….

OPPO A78 5G Design

फोन का डिजाइन सामने आ चुका है. फोन का टीजर सामने आ चुका है. फोम में डुअल कैमरा सेटअप और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है. फोन के पीछे मैट फिनिश है और कैमरा आईलैंड के नीचे एक शाइनिंग पट्टी है. 

OPPO A78 5G Specifications

OPPO A78 5G में 90hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसका माप 163.8 x 75.1 x 7.99 मिमी और वजन लगभग 188 ग्राम है. पांडा ग्लास की एक परत स्क्रीन की सुरक्षा करती है. पोस्टर से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 8 जीबी की एक्सटेंडेड रैम दी जाएगी

OPPO A78 5G Camera & Battery

OPPO A78 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मोनो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. बैटरी की बात करें तो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. 

OPPO A78 5G Price In India

OPPO A78 5G को भारत में 20 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा. फोन के बेस मॉडल की कीमत 18,500 से 19,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker