BRS में शामिल होने वाले 12 विधायकों के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाएगी कांग्रेस

हैदराबाद, कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) में शामिल होने वाले 12 विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। बता दें, तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए दल बदलने का दौर जारी है। 

19 दिसंबर 2022 को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 12 सदस्यों ने पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद इन सदस्यों ने आरोप लगाया था कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 50 फीसद से अधिक सदस्य ऐसे हैं, जो हाल ही में टीडीपी यानी तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े हैं। इससे पिछले छह साल से कांग्रेस के लिए काम करने वाले नेताओं को निराशा हुई है।

इस पत्र में सदस्यों ने तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस (अब बीआरएस यानी भारत राष्ट्र समिति) सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) राज्य में तानाशाही शासन चला रहे हैं। केसीआर को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत संघर्ष की जरूरत है।

सदस्यों ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी AICC सचिव और तेलंगाना के प्रभारी मनिकम टैगोर को भी दी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker