Train Ticket Booking : तुरंत बुकिंग, कैंसिलेशन पर कोई चार्ज नहीं, झटपट रिफंड, इस ऐप ने दी ये सुविधा
दिल्ली : कहा जाता है कि रेल भारत की लाइफलाइन है. और ये यूं ही नहीं कहा जाता. एक अनुमान है कि भारत के लगभग 23 मिलियन (2.3 करोड़) लोग प्रतिदिन ट्रेन की यात्रा करते हैं. यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया की पूरी जनसंख्या के लगभग बराबर है. यही वजह है कि भारतीय नागरिक रेल सुविधाओं में प्रतिदिन सुधार देखना चाहते हैं.
अब फोनपे (PhonePe) ने यूजर्स को मोबाइल ऐप की मदद से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) कराने की सुविधा दी है. IRCTC की वेबसाइट के अलावा, कई अन्य मोबाइल ऐप भी रेलवे टिकट बुक ऑनलाइन कराने की सुविधा दे रहे हैं. फोन पे पर ट्रेन टिकट बुक करना बेहद आसान तो है ही, साथ ही इसके उपयोग से रिफंड और बिना किसी चार्ज के टिकट कैंसिलेशन भी कराया जा सकता है.
ऐप के जरिए आप रेल रूट की जानकारी पाने के साथ-साथ सभी मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट समेत अन्य श्रेणियों के ट्रेन टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. आइये जानते इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…
कैसे करें PhonePe पर ट्रेन टिकट बुक?
- PhonePE पर ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए मोबाइल में इसका ऐप ओपन करें.
- ऐप में स्क्रॉल डाउन करके नीचे की ओर जाएं और ट्रैवल बुकिंग ऑप्शन में ट्रेन पर क्लिक करें.
- ट्रेन क्लिक पर करने के बाद ट्रैवल डिटेल दर्ज करें और सर्च ट्रेन के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद संबंधित ट्रेनों की लिस्ट खुल जाएगी, यहां आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन का चयन करें.
- बुकिंग के लिए ऐप में आपसे IRCTC लॉगिन आईडी मांगा जाएगा. इसके लिए जरूरी विवरण डालें.
- इसके बाद सभी श्रेणियो स्लीपर, एसी थर्ड और सेकंड एसी में उपलब्धता की जानकारी सामने आ जाएगी.
- बुक टिकट पर क्लिक करें और IRCTC यूजर आईडी दर्ज करें.
- इसके बाद यात्रा विवरण से संबंधित नाम, उम्र और पते की विवरण दर्ज करें.
- पेमेंट विकल्प पर क्लिक करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें.
- इसके साथ ही आपका ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा.
इससे पहले PhonePe ने UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम राशि की सीमा 1 लाख रुपये तय की है. वहीं अब कोई भी इस ऐप के जरिए एक दिन में अधिकतम 10 या 20 ट्रांजैक्शन कर सकता है. PhonePe ने हर घंटे ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट तय नहीं की है.