कुंभ कोरोना घोटाले से अब उठेगा पर्दा, की जांच को एक और कमेटी
देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े में तत्कालीन सीएमओ की भूमिका जांचने को सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ.शैलजा भट्ट की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कुंभ के दौरान कोरोना जांच के नाम पर अनुबंधित लैब ने बिना जांच के ही बड़े स्तर पर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दी थी। इन रिपोर्टों के आधार पर करोड़ों रुपये दे दिए गए।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस का खुलासा किया था। मामले की जांच के बाद तत्कालीन मेलाधिकारी स्वास्थ्य और सहायक मेलाधिकारी स्वास्थ्य को निलंबित कर दिया गया। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को जेल भेजा गया था। लेकिन डेढ़ साल बाद अब तत्कालीन मेलाधिकारी स्वास्थ्य और सहायक मेलाधिकारी को बहाल करने के बाद अब सीएमओ की भूमिका जांची जा रही है।
नेपाली युवकों द्वारा पत्थरबाजी के बाद भारत की सख्ती, बना यह प्लान
डीजी हेल्थ डॉ.शैलजा भट्ट ने बताया कि कमेटी जल्द दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट शासन को देगी। इस मामले में तत्कालीन सीएमओ की जांच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर हो रही है। बताया जा रहा है कि कोविड टेस्टिंग कंपनियों और लैबों को लॉग इन आईडी सीएमओ कार्यालय से दी गई थी।