अजब-गजब : प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए प्रेमी ने अपने ही घर में डाली डकैती
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स प्रेमिका के खर्चे उठाने और अय्याशी करने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में डकैती डलवा दिया। युवक ने पहले दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया फिर शनिवार की रात साढ़े दस बजे इसे अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी का सारा सामान बरामद हुआ।
ये मामाला शताब्दीनगर के सेक्टर4सी का है। योगेश कुमार शनिवार को मंडी गए हुए थे। वहीं घर पर उनकी पत्नी ऊषा और बेटा नमन थे। रात करीब साढ़े दस बजे नमन ने कॉल कर पिता और पुलिस को घर में डकैती होने की सूचना दी। उसने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने 13 लाख 40 हजार रुपये और जेवरात लूटकर गए हैं। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी। योगेश ने अंदेशा कि उसका बेटा नमन पहले भी घर से रुपये चोरी कर चुका है संभवत उसी ने इस घटना का भी प्लान बनाया हो। जब पुलिस ने नमन से सख्ती से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया।
प्रेमिका के खर्चें उठाने के लिए डालवाया डकैती
नमन ने बताया कि उसने बीकॉम कर गुरुग्राम की एक कंपनी में 28 हजार रुपये महीने की नौकरी करता है। गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने और अय्याशी करने के लिए उसने पहले भी घर से चोरी कर चुका है। इन्हीं हरकतों की वजह से उसका घर कभी-कभार ही आना हो पाता है। इस घटना के बाद नमन ने अपने मौसेरे भाई को फंसाना चाहा। लेकिन पिता ने नमन के साजिश पर संदेह हो गया और पुलिस को सख्ती के साथ पूछताछ करने को कहा। जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए उसने पिता के पैसे और मां के मंगलसूत्र की लूट कराई थी।
शादीशुदा महिला ने किया इग्नोर तो सिरफिरे आशिक ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक
दोस्तों ने दिया था साथ
नमन की निशानदेही पर पुलिस ने उसके तीन दोस्त चिंटू, शिवम सैनी और शिवम गिललल को गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से लूट की सारी रकम और जेवरात बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि लूट का बंटवारा 30-70 प्रतिशत के हिसाब से होने वाला था। 70 प्रतिशत हिस्सा नमन को और 30 प्रतिशत हिस्सा अन्य तीनों दोस्तों का था।