बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया पस्त, पहले ODI में विपक्ष को 187 रन का टारगेट
हाइलाइट्स
- भारत-बांग्लादेश के बीच आज पहला वनडे मैच
- ढाका में है दोनों टीमों के बीच यह टक्कर
- बांग्लादेश को मिला 187 रन का टारगेट
- केएल राहुल ने खेली 73 रनों की पारी
भारत ने दिया 187 रन का टारगेट
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए महज 187 रनों का टारगेट दिया है. मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर पैक हो गई. केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. वहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं.
India are all out for 186!
— ICC (@ICC) December 4, 2022
What a bowling performance from Bangladesh 👏
Follow the #BANvIND action 👉 https://t.co/Ymfh2IDe14 pic.twitter.com/J5QytJLtw1