दिल्ली: घर में मिली महिला की लाश, गले और जबड़े पर चाकू के निशान, लिव-इन पार्टनर शक के घेरे में
दिल्ली : एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मर्डर की खबर सामने आई है. तिलक नगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर इलाके में रह रही 35 वर्षीय महिला की लाश घर में मिली है. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है. महिला के गले और जबड़े पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का शक उसके लिव इन पार्टनर पर है.
पुलिस ने महिला की पहचान रेखा रानी के रूप में की है. पुलिस के अनुसार महिला आरोपी युवक के साथ लिव-इन में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी. वहीं महिला की 16 वर्षीय बेटी भी उसके साथ रह रही थी. दोनों ने मकान किराए पर ले रखा था. मृतक महिला की बेटी इस मामले में अहम कड़ी मानी जा रही है. पुलिस ने महिला की बेटी का बयान दर्ज कर लिया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि महिला के जबड़े और गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के लिव-इन पार्टनर की तलाश तेज कर दी गई है. क्योंकि वारदात के बाद से ही वो फरार है इसलिए शक उसी पर है.