नीलांचल एक्सप्रेस में बड़ा हादसा: यात्री के गर्दन में रॉड घुसने से हुई मौत, लोगो में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला
अलीगढ़: दिल्ली से आ रही नीलांचल एक्सप्रेस में सवार सुल्तानपुर के एक यात्री की सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के बीच लोहे की रॉड गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन में खलबली मच गई। रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया। यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है।
डॉ०बी.के.जैन की भेंट पर महान गायिका अनुराधा पौडवाल ने चित्रकूट आने का आमंत्रण किया स्वीकार
वे दिल्ली से सफर कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान लोहे की रॉड ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर सवार यात्री की गर्दन में जा घुसी। जिसससे युवक की मौत हो गई।