उत्तराखंड: जानिये निकाय चुनाव को कैसे दिलचस्प बनाने की तैयारी कर रहे क्षेत्रीय दल?

देहरादून: उत्तराखंड में हाशिये पर चल रहे क्षेत्रीय दलों ने निकाय चुनाव के लिए जोर मारना शुरू कर दिया है. वहीं, विधान सभा चुनाव में बुरी तरह पराजित रही आम आदमी पार्टी अपना अध्यक्ष भी नहीं ढूंढ पा रही है. वहीं, यूकेडी कार्यकर्ताओं के लिए ही संघर्ष कर रही है. ऐसे में नगर निकाय की जंग बड़ी दिलचस्प होती जा रही है.

निकाय चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम वक्त बचा है; और ऐसे में क्षेत्रीय दलों से लेकर प्रदेश में अपने अस्तित्व के लिए जद्दोजहद में लगी आम आदमी पार्टी पूरी जोर आजमाइश में लगी है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में सर्च कमिटी बना दी है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, सचिव की कमिटी तैयार कर ली है. वहीं, जिले स्तर पर भी काम शुरू कर दिया है, पार्टी विधान सभा स्तर पर काम करने लगी है.

भाजपा पार्षद ने अपनी शादी में राइफल से की हर्ष फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो, मुकदमा दर्ज

हालांकि, अभी पार्टी अध्यक्ष को लेकर की एकमत नहीं हो पा रही है. यही हाल, उत्तराखंड क्रांति दल का है जो निकाय चुनाव के लिए ताकत आजमा रही है. यूकेडी का दावा है कि इस बार पूरा फोकस है कि सभी नगर निकाय पर चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड क्रांति दल भी हर क्षेत्र के लिए प्रभारी बना दिए हैं. आर पी रतूड़ी, उपाध्यक्ष, आप बताते हैं कि पार्टी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी.

वहीं, बीडी रतूड़ी, यूकेडी संरक्षक बताते हैं कि कार्यकर्ताओं की कमी भले ही हो, लेकिन निकाय चुनाव में पूरा जोर दल लगा रहा है. अब भले ही आप और यूकेडी को विधानसभा चुनाव में बुरी हार मिली हो, लेकिन इतना जरूर है कि नगर निकाय चुनाव के लिए भी मुंहकी खाये दल भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker