अब और भी बढ़ी मुख्तार की मुश्किलें, ईडी दाखिल करेगा आरोप पत्र
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय अपनी जांच पूरी करके जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करेगा। इस केस में मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी वांछित है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। वह विदेश नहीं भाग सकतीं।
वहीं मुख्तार अंसारी, उनके बेटे विधायक अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा तीनों जेल में बंद हैं। मुख्तार के सांसद भाई समेत कंपनी से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों का बयान हो चुका है। ईडी ने कंपनी के कुछ और कर्मचारियों को बयान के लिए बुलाया है। सभी के बयान और साक्ष्यों पर आरोप पत्र दाखिल होगा।
CM योगी पर SP नेता का विवादित बयान,”सपा सरकार चाहती तो आपको सूली पर चढ़ा देते”
दरअसल, 20 नवंबर को मुख्तार अंसारी के भाई व सांसद अफजाल अंसारी से सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में ईडी ने पूछताछ की। 11 घंटे तक चली पूछताछ में उनसे ढेरों सवाल पूछे गए। लाखों के ट्रांजेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब को ईडी की टीम संतुष्ट नहीं है। इस बीच समन पर मऊ से बैंककर्मी भी डेटा लेकर आधी रात ईडी दफ्तार पहुंच गए। सांसद ने ईडी की टीम को सवालों के जो जवाब दिए हैं, उस पर सांसद का हस्ताक्षर भी करवाया गया है।