Ukraine-Russia war: ब्रिटिश PM सुनक ने किया कीव का दौरा, 6 करोड़ डॉलर का एयर डिफेंस पैकेज दिया

कीव : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया और पीएम के तौर पर अपनी पहली यात्रा में 6 करोड़ डॉलर के एयर डिफेंस पैकेज की घोषणा की. ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी की यात्रा के दौरान प्रतिज्ञा की है कि उनका देश यूक्रेन के जीतने तक कीव के पक्ष में खड़ा रहेगा. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि आप जैसे दोस्तों के साथ हम जीत के लिए आश्वस्त हैं.

ब्रिटिश पीएम सुनक की यूक्रेन की पहली यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज की बैठक के दौरान हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. सुनक ने कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ’मैं आज यहां यह कहने के लिए हूं कि यूके आपके साथ खड़ा रहेगा … जब तक यूक्रेन को शांति और सुरक्षा नहीं मिल जाती है, जिसकी उसे जरूरत है और वह उसका हकदार है.’

ईरान के पास विशाल ऊर्जा संसाधन, जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले बघेरी कानी- भारत को करता है आपूर्ति प्रदान

जबकि डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान के अनुसार ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन के लिए 6 करोड़ डॉलर के एक नए वायु रक्षा पैकेज की घोषणा की. इस पैकेज में 120 एयरक्राफ्ट गन, रडार और ड्रोन रोधी उपकरण शामिल हैं. यूक्रेन ने और ज्यादा एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है. क्योंकि रूस उसके ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को खराब करने के लिए लगातार हवाई हमले कर रहा है. नए ब्रिटिश पीएम सुनक की ये पहली कीव यात्रा थी. जिनका देश फरवरी में रूस के हमले की शुरुआत के बाद से ही यूक्रेन का एक मजबूत सहयोगी रहा है. सुनक ने कहा कि ‘आज आपके साथ आपके देश में होना बेहद सुखद है. यूक्रेनी लोगों का साहस दुनिया के लिए प्रेरणा है. आने वाले वर्षों में हम अपने पोते-पोतियों को आपकी कहानी बताएंगे कि कितने गर्वित और संप्रभु लोग भयानक हमले के सामने खड़े हुए, आप कैसे लड़े, आपने कैसे बलिदान दिया, आप कैसे जीत गए.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker