हमीरपुर: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, डीएम व एसपी फोर्स ने पकड़ी पोकलैंड मशीन व आठ ट्रक
हमीरपुर। जिले में संचालित मौरंग खदानों पर ज्यादातर पट्टा धारक मनमानी कर मशीनों के जरिए निर्धारित मानक से अधिक गहराई से मौरंग अवैध निकासी करा रहे हैं। इस मामले की हुई शिकायत के बाद डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ छापेमारी की। मौके पर प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन को सीज कर आठ ओवर लोड मौरंग भरे ट्रकों को पकड़ा है।
यह भी पढ़े : रामेश्वर की भूमि से आये अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार राज राजेश्वर की धरती
•हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन पर कार्रवाई
•खदानों पर 18 पोकलैंड मशीनें सीज की गईं
•48 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया
•मौके पर 8 ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया
•डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ छापेमारी की
•हमीरपुर में मौरंग के अवैध खनन की खबर दिखाई थी
•BJP विधायक मनोज प्रजापति ने CM को पत्र लिखा था
•हमीरपुर के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे
•अवैध परिवहन का आरोप लगाया था.