बंगाल के सिलीगुड़ी में अचानक बिगड़ी नितिन गडकरी की तबीयत, जानें अब कैसी है हालत
दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में पास के ही एक अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची और फिर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। गडकरी फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विधायक नीरज जिम्पा ने कहा, नितिन गडकरी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गडकरी जी ने बेचैनी की शिकायत की। डॉक्टरों ने तुरंत बैकस्टेज एरिया में उनका इलाज किया। बाद में वह अपनी कार में बैठे और चले गए।
20 साल में पहली बार गुजरात में भाजपा ने उतारा ईसाई उम्मीदवार, क्यों अहम है यह दांव
अधिकारियों के अनुसार, तबीयत खराब होने के बाद नितिन गडकरी को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा के आवास पर ले जाया गया। बिस्टा भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे जहां केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब हुई थी।
गडकरी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। तबीयत खराब होने से पहले गडकरी ने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 1206 करोड़ रुपए की लागत वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।