EPF को ऑनलाइन कैसे करें ट्रांसफर? बेहद आसान है तरीका- जानें प्रोसेस

दिल्ली : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं तो पीएफ (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (PF Online Transfer) कर सकते हैं. नौकरी बदलने पर आपको अपने पुराने ईपीएफ खाते का पैसा नई कंपनी के ईपीएफ खाते में ट्रांसफर करना होता है ताकि आप पीएफ के कुल अमाउंट (PF Balance) पर ज्यादा ब्याज पा सकें.आइए जानते हैं कैसे अपना पीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं…

कर्मचारी भविष्य निधि एक ऐसा विकल्प है जिसमें आपके वेतन का एक हिस्सा सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए बचत के रूप में जमा किया जाता है. यह राशि वेतन से काटकर हर माह जमा की जाती है. कर्मचारी भविष्य निधि खाते में कर्मचारियों के वेतन का 12 प्रतिशत दोनों का योगदान होता है.

रु०360 प्रति शेयर के हिसाब से अपना शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, निवेशकों को होगा बंपर मुनाफा, अभी कम है भाव

घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं पीएफ का पैसा ट्रांसफर..
– सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें.
– EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और एक सदस्य एक ईपीएफ खातें का चुनाव करें.
– यहां फिर से अपना UAN नंबर डालें या अपनी पुरानी ईपीएफ मेंबर आईडी डालें। इससे आपका खाते की सारी जानकारी मिल जाएंगी.
– यहां ट्रांसफर सत्यापित करने के लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी को चुनें.
– अब पुराना खाते को सिलेक्ट करें और OTP जेनरेट करें
– ओटीपी डालने के साथ पैसा पैसा ट्रांसफर का ऑप्शन शुरू हो जाएगा
– आप स्टेटस को ट्रैक क्लेम स्टेटस मेन्यु में ऑनलाइन देख पाएंगे.

नई कंपनी में दस्तावेज जमा करने होंगे
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को PDF फाइल में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड की कॉपी जमा कर दें.इसके बाद कंपनी उसको मंजूरी देगी. मंजूरी मिलने के बाद PF को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

केवाइसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी में दिक्कत नहीं होती. केवाईसी अपडेट न होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएंगे. अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो EPF सदस्य को कोई SMS अलर्ट नहीं मिलेगा. केवाईसी अपडेट के लिए आधार नंबर (Aadhaar Number), पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN), बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि काम आएंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker