फीस को लेकर टीचर ने की पिटाई: आठवीं का छात्र फंदे पर झूला, स्कूल के बाहर हंगामा
गाजियाबाद के पटेल नगर में एक छात्र ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि टीचर की पिटाई से नाराज आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, एक दिन पहले बच्चे क्लास से निकाला और गुरुवार को पिटाई के बाद छात्र ने घर जाकर सुसाइड कर लिया। घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया। यहां तक की अध्यापकों से की हाथापाई भी की।
परिजनों का आरोप है कि फीस जमा नहीं होने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र ने फांसी लगाई है। परिजनों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।