जेल में मसाज कराते हैं सत्येंद्र जैन, खाना भी स्पेशल; ED ने कोर्ट को और क्या बताया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर बुधवार को तिहाड़ जेल में विशेष सुविधा हासिल करने का आरोप लगाया। ईडी ने जैन की अर्जी के विरोध में अपनी दलीलें पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास धुल के सामने यह आरोप लगाया। ईडी ने कहा कि जैन के विरूद्ध स्पष्ट तौर पर धनशोधन का मामला बनता है। ईडी का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने कहा, कर्फ्यू के दौरान भी अज्ञात व्यक्ति जैन का मसाज/पैरों का मसाज कर रहे थे। उन्हें विशेष भोजन भी परोसा गया। एएसजी ने अदालत को कुछ सीसीटीवी तस्वीरें भी दिखाईं और आरोप लगाया कि ज्यादातर समय जैन अस्पताल में रहे या जेल के अंदर सुविधाओं का उपभोग करते रहे।
प्रवर्तन निदेशालय ने क्या कहा
ईडी ने कहा कि उसके पास इस बात का सबूत है कि सत्येंद्र जैन का हमेशा आरोपी कंपनी पर नियंत्रण है। एएसजी ने कहा कि पैसे की हेराफेरी की गई तथा नकली व्यक्तियों को निदेशक बनाया गया जिन्हें कंपनी के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं थी। जैन लाभकारी स्वामी थे। उन्होंने कहा कि जैन ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और झूठी गवाही देकर एवं गलत गयान दर्ज कराकर एजेंसी को गुमराह किया।
हिमाचल में प्रियंका गांधी बोलीं- नौजवानों को देंगे 1 लाख रोजगार, पुरानी पेंशन योजना पर भी होगा फैसला
जैन के वकील ने अदालत से कहा कि ईडी की दलीलों पर अगली सुनवाई के दौरान वह अपना जवाब देना शुरू करेंगे । उसके बाद न्यायाधीश ने गुरुवार के लिए मामले को स्थगित कर दिया। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।