पीलीभीत में इंसानियत शर्मसार, चाकू की नोक पर गर्भवती के साथ गैंगरेप, दर्ज हुई FIR

पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थानाक्षेत्र में पति को खाना देकर घर वापस लौट रही एक गर्भवती महिला के साथ दो लोगों द्वारा चाकू की नोक पर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. सुनगढ़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मदन मोहन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की महिला का आरोप है कि उसके गांव के बाबूराम और कल्याण सिंह की उस पर बुरी नजर थी और 16 जुलाई, 2022 को जब वह खेत पर काम कर रहे पति को दोपहर 11 बजे खाना देकर घर वापस लौट रही थी तो दोनों आरोपियों ने उसे जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया.

महिला के आरोप के मुताबिक दोनों ने चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला का आरोप है कि जब उसके साथ घटना घटित हुई तब वह ढाई माह की गर्भवती भी थी तथा इस वारदात के कारण उसका गर्भपात भी हो गया.

एक बार फिर रिश्ता शर्मशार, पत्नी ने कराया डीलर का कत्ल; सनसनीखेज है कहानी

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने कार्रवाई के लिए सुनगढ़ी थाना पुलिस एवं पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उसने अदालत की शरण ली और अदालत के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने सामूहिक दुष्‍कर्म समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker