बर्फीली वादियां घूमने का IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। ज्यादातर लोग कश्मीर में छुट्टियों की प्लानिंग करते हैं तो वहीं कुछ यहां पर हनीमून के लिए जाते हैं। बर्फीली वादियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक बेहतरीन टूर पैकेज। आप यहां अपने पार्टनर के साथ या फिर फैमिली के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा। यहां देखिए फुल पैकेज डिटेल्स-
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- श्रीनगर – गुलमर्ग – पहलगाम – सोनमर्ग पैकेज
टूर के दिन- 6 रात और 7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग
पैकेज टाइप- लैंड टूर
फ्रीक्वेंसी- रोजाना
टूर पैकेज की कीमत
अगर आपका लीन सीजन (16 नवंबर से 15 दिसंबर, 02 जनवरी से 31 मार्च, 01 अगस्त से 15 अक्टूबर) में जा रहे हैं, तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 19040 रुपये है। वहीं ट्विन ऑक्यूपेंसी का 22,480 और सिंगर ऑक्यूपेंसी 45,345 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड सहित 16,160 रुपये और बिना बेड 11,330 रुपये चार्ज है।
वहीं अगर आप पीक सीजन (16 दिसंबर से 01 जनवरी, 01 अप्रैल से 31 जुलाई, 16 अक्टूबर से 15 नवंबर)में जा रहे है, तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 20,030 रुपये है। वहीं ट्विन ऑक्यूपेंसी का 23,965 और सिंगर ऑक्यूपेंसी 47,835 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड सहित 16,160 रुपये और बिना बेड 11,330 रुपये चार्ज है। इस टूर पैकेज का लाभ आप हर दिन उठा सकते हैं।