पिथौरागढ़ की DM बनते ही रीना जोशी के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, जानें क्या?
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को जिला बने 62 साल हो गए हैं. लेकिन 6 दशक से अधिक के सफर में ये पहला मौका है, जब जिले को महिला डीएम मिली हो. शासन ने रीना जोशी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया है. इसी के साथ IAS अफसर रीना के नाम पिथौरागढ़ की पहली महिला डीएम होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
24 फरवरी 1960 को अल्मोड़ा से अलग कर पिथौरागढ़ जिले का गठन किया गया था. जीवनचन्द्र पाण्डे पिथौरागढ़ के पहले डीएम रहे. तब से अब तक 62 साल के इतिहास में 52 डीएम आ चुके हैं. अब शासन ने IAS अफसर आशीष चौहान के बदले रीना जोशी को पिथौरागढ़ का नया डीएम बनाया है. 2012 बैच की IAS अधिकारी रीना के कार्यभार लेते ही, उनके नाम जिले की पहली महिला डीएम बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. IAS अधिकारी रीना जोशी का कहना है कि वो सभी वर्गों के बेहतरी के लिए प्रयास करेंगी.
22 साल में बने 22 DM
आपको बता दें कि रीना इससे पहले बागेश्वर की डीएम रह चुकीं हैं. राज्य बनने के बाद 22 सालों के सफर में पिथौरागढ़ में 22 डीएम भी बन चुके हैं. इस लिहाज से देखें तो जिले को हर साल नया डीएम मिला है. पिथौरागढ़ में एचसी सेमवाल अकेले ऐसे IAS अधिकारी रहे, जिन्हें अलग-अलग समय दो बार जिले का डीएम बनाया गया. बात अगर सबसे लंबे कार्यकाल की करें तो, विजय जोगदांडे को दो साल से अधिक समय तक पिथौरागढ़ के डीएम की जिम्मेदारी दी गई थी. जबकि एमसी जोशी ने मात्र तीन महीने डीएम रहकर सबसे कम समय का रिकॉर्ड बनाया.
उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास को अब हर महीने पीएम मोदी से होगी बात, समझे क्या है प्लान ?
महिलाओं में खुशी का माहौल
जिले को पहली महिला डीएम मिलने पर आधी आबादी खुश है. सोशल वर्कर बबीता पोखरिया का कहना है कि जिले को पहली बार महिला डीएम मिली है, तो उन्हें उम्मीद है कि महिलाओं को ध्यान रखते हुए काम होगा. राज्य बनने के बाद 22 सालों में 22 डीएम पाने वाले पिथौरागढ़ के लिए प्रशासनिक फेरबदल नुकसान-दायक ही रहा है. डीएम का छोटा कार्यकाल उन योजनाओं को परवान नही चढ़ने देता है, जिन पर डीएम का खास फोकस रहता है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि नई डीएम को खुद को साबित करने का उचित समय मिलेगा. जिससे वो योजनाएं परवान चढ़ सकेंगी जिनका जनता से सरोकार है.