रक्षा क्षेत्र की कंपनी का कमाल, शेयर ने 3 महीने में कर दिया मालामाल

दिल्ली: पिछले 3 महीने में यूं तो शेयर मार्केट ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे, मगर Mazagon Dock Shipbuilders के निवेशक मालामाल होते रहे। इस कंपनी के शेयरों का कमाल देखिए कि महज 3 महीने में ही 126 फीसद से अधिक जोरदार रिटर्न दे चुके हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब यह स्टॉक बढ़त के साथ 630.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

अगर Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह पिछले एक महीने में 46 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। जबकि एक साल में इसका रिटर्न 144 फीसद से अधिक है। अगर ऑल टाइम रिकार्ड की बात करें तो यह स्टॉक 16 अक्टूबर 2020 को 168.05 रुपये से 627 रुपये के ऊपर पहुंचा है। इसका 52 हफ्ते हाई 682 और लो 225.40 रुपये है। इस स्टॉक के बारे में दो एनॉलिस्टों की राय अलग-अलग है। एक ने इसमें तुरंत खरीदारी की सलाह दी है तो दूसरे ने इसमें पैसा लगा चुके निवेशकों से होल्ड रखने को कहा है।

क्या करती है कंपनी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, रक्षा क्षेत्र में सक्रिय और साल 1934 में निगमित, एक स्माल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 12,681.26 करोड़ रुपये है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के प्रमुख उत्पाद/राजस्व खंडों में 31-मार्च-2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए जहाज निर्माण, पुर्जे और स्क्रैप, जहाज मरम्मत, अन्य परिचालन राजस्व और स्क्रैप शामिल हैं।

30-06-2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 2,366.46 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 1,525.45 करोड़ रुपये से 55.13 प्रतिशत ऊपर है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 81.71% ऊपर 1,302.32 करोड़ रुपये की कुल आय है। नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 217.02 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध लाभ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker