हाईटेक होगी यूपी पुलिस, भारी बजट स्वीकृत; फुल बॉडी प्रोटेक्टर से भी होगी लैस
यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए भारी बजट स्वीकृत.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 650 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर यूपी पुलिस को हाईटेक किया जाएगा। जल्द ही यूपी पुलिस बाडी वार्न कैमरा और फुल बाडी प्रोटेक्टर से लैस होगी। साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में हाइटेक सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल और लॉ एंड आर्डर क्यूआरटी स्थापित की जाएगी। मुजफ्फरनगर, बाराबंकी और अलीगढ़ में क्राइम सीन वीडियोग्राफी एप की शुरुआत हो चुकी है। जल्द अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत होगी।
सीएम योगी ने बताई कानून व्यवस्था के यूपी माडल की विशेषताएं, कहा- सुधार के लिए 4 बिंदुओं पर हुए कार्य
- जल्द ही बॉडी वॉर्न कैमरे,फुल बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होगी पुलिस,
- 10 जिलों में हाईटेक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनेगी,
- लॉ एंड ऑर्डर के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी,
- 1200 बॉडी वॉर्न कैमरों के लिए 4.8 करोड़ रुपए स्वीकृत,
- 1650 फुल बॉडी प्रोटेक्टर फॉर विमेन के लिए 2.48 करोड़ ,
- 30 हजार पोस्टमार्टम किट के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए.