जेवर सफाई के नाम पर पार कर दिया सोने के मोहर की माला
अंबिकापुर। जेवरातों की सफाई और माला गूंथने के नाम पर ठगी करने शहरी क्षेत्र में सक्रिय जालसाज महिलाएं अब ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच रही है। ताजा मामला सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवां का हैं। यहां दो महिलाओ ने सोने की मोहर वाली माला गूंथने के नाम पर मोहर ही बदल दी। जब तक महिला को इसकी पहचान हो पाती दोनों महिलाएं फरार हो चुकी थी।
दोनों अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम केपी की है लेकिन पुलिस पकड़ से बाहर हैं।इस ग्राम की महिलाएं और पुरुष पहले भी ठगी के आरोप पर पकड़ी जा चुकी है। प्रार्थिया सरिता सिंह पति गणेश सिंह 27 वर्ष निवासी ग्राम बरगंवा के अनुसार घटना दिवस की शाम दो महिलाएं उसके घर पहुंची और बोली कि वे लोग मोहर माला व माला गूथने का काम करते हैं क्या तुम्हे गुथवाना है। तब महिला ने सोने का मोहर गुथवाने के लिए दे दिया था।महिलाओं ने सोने का मोहर को बदलकर नकली मोहर लगा दिया था।
जमीन विवाद में जीजा ने साले की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोने का मोहर 45 हजार से अधिक का था। इसी तर्ज पर कुछ और लोगों से ठगी की मौखिक शिकायत भी पुलिस तक पहुंची है ।शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।