मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Delhi: मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना अंतर्गत खतौली-मीरानपुर मार्ग पर मीरापुर दलपत गांव के निकट मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 50 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश अजय उर्फ अजीत को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में अपराधी को गोली भी लगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाइक सवार एक व्यक्ति को रोका, जिसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।

एसएसपी ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में अजय उर्फ अजीत को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। उन्‍होंने बताया कि अजय उर्फ अजीत हत्या और लूट के कई मामलों में शामिल था, जिसमें एक सरकारी शिक्षक राधेश्याम की हत्या भी शामिल है।

महाराष्ट्र में किसी भी मामले की जांच कर सकेगी CBI, शिंदे सरकार ने बदला पूर्व CM ठाकरे का फैसला

2021 में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को गंगा नहर में फेंक दिया था। इस बीच, एसएसपी जायसवाल ने पुलिस टीम को अच्छे काम के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker