राहु के प्रकोप से बचने के लिए धारण करें ये रत्न

रत्न शास्त्र में रत्नों को विशेष महत्व दिया गया है। रत्न, ग्रहों की दशा को ध्यान में रखकर धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों को बेहद खास माना गया है। आज हम एक ऐसे ही रखने की बात करने जा रहे हैं। जो रत्न शास्त्र में अपना एक खास स्थान रखता है। इस रत्न को धारण करने से राहु ग्रह के कारण आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती है और लोगों को बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है।

 आइए जानते हैं, गोमेद रत्न और उसके फायदे

1. गोमेद रत्न को बेहद खूबसूरत रत्न माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को पाप ग्रह माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राहु ग्रह के दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए गोमेद रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

2. इस रत्न को धारण करने से रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगते हैं अपनी चमक बेहद आकर्षक लगते हैं।

3. गोमेद रत्न को धारण करने से किसी भी व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं राहु की महादशा से छुटकारा पाने के लिए गोमेद रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।

4. इस रत्नों को धारण करने से मन में पॉजिटिव एनर्जी और कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

5. गोमेद रत्न धारण करने से बिजनेस में भी काफी लाभ होता है गोमेद रत्न को शनिवार के दिन धारण नहीं करना चाहिए।

6.इस रत्नों को धारण करने से पूर्व इसे दूध, गंगाजल ,शहद और मिश्री के गोल में डालकर रात भर रहने दें, तत्पश्चात इसे कनिष्का उंगली में धारण करना चाहिए।

7. गोमेद रत्न को 6 रत्ती से कम धारण नहीं करना चाहिए। इस रत्न को धारण करने से आंख और जोड़ों के दर्द, ब्लड कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस रत्न को कभी भी मूंगा या पुखराज के साथ धारण नहीं करना चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker