Horoscope Today 19 October : क्या कहते है आपके आज के सितारे जाने अपनी राशि के अनुसार

राशिफल- : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन.

मेष-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा सुधार की ओर है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मिथुन-कुटुम्‍बीजनों की वृद्ध‍ि होगी। धन का आवक बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कर्क-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। सितारों की तरह चमकेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य आपका बहुत अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-मन व्‍याकुल रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कन्‍या-उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर विशेष ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-शारीरिक तापमान बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। ताम्रपात्र दान करें।

वृश्चिक-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है लेकिन चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार अति उत्‍तम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनतेरस पर दीपदान से पहले जान लें श्रीकृष्ण के नियम, होगा विशेष लाभ

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम और संतान की भी स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। शुभ समय है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। थोड़े डिस्‍टर्ब जरूर होंगे आप लेकिन फिर भी आपको विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। वि़द्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। प्रेम बढ़ेगा लेकिन भावकुतावश तू-तू, मैं-मैं भी हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker