ICC ने T20 WC के लिए किसे बताया नंबर वन ओपनिंग जोड़ी? जानें रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं कहां

आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की ओपनिंग जोड़ी को नंबर वन पर रखा है. बाबर इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उनका टी20 में औसत 43 से ज्यादा का है जबकि 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से वह रन बनाते हैं. बाबर ने हाल में टी20 इंटरनेशनल में 4, 87*, 9, 36 और 8 रन का स्कोर किया है.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान पहले नंबर पर हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 52 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा है. रिजवान ने हाल में टी20 की पांच पारियों में 1, 63, 88, 8 और 88 का स्कोर किया है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी है. राहुल पिछले साल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे. केएल राहुल टी20 रैंकिंग में फिलहाल 14वें नंबर पर काबिज हैं. टी20 में वह उनका औसत 39 से ज्यादा का है जबकि 140.40 है. पिछले पांच टी20 मैचों में राहुल का स्कोर 57, 51*, 1, 10 और 55 रन रहा है.

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के बेजोड़ बल्लेबाज हैं. मौजूदा समय में रोहित की टी20 में रैंकिंग 16 है. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित का टी20 करियर औसत 31.94 है. रोहित 140.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway)  की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. डेवोन कॉनवे की टी20 रैंकिंग इस समय सात है. टी20 क्रिकेट में उनका औसत 47 से ज्यादा का है जबकि स्ट्राइक रेट 138.28 है. टी20 में कॉनवे की पिछले पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 21, 42, 43, 46 और नाबा 36 रन का स्कोर किया है.

मार्टिन गप्टिल की मौजूदा टी20 रैंकिंग 10 है. टी20 में उनका औसत 31.79 है जबकि स्ट्राइक रेट 135.8 है. गप्टिल ने पिछली पांच पारियों में 15, 20, 16, 2 और 45 का स्कोर बनाया है.

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की जोड़ी चौथे नंबर पर है. फिंच मौजूदा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज हैं. उनका औसत 34.97 है जबकि स्ट्राइक रेट 144.88 का है. फिंच की पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 58, 7, 31, 22 और 29 का स्कोर बनाया है.

डेविड वॉर्नर मौजूदा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 48वें नंबर पर हैं. उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत 33.3 है जबकि स्ट्राइक रेट 141.18 है. वॉर्नर की पिछली पांच पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 14, 39, 21, 70* और 53 का स्कोर किया है.

श्रीलंका ने हाल में एशिया कप खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में उसके ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किए थे. पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और विकेटीपर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया था. निसांका इस समय टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं जबकि उनका इस फॉर्मेट में औसत 29.66 है. श्रीलंका का यह ओपनर 115.58 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है. निसांका ने पिछली पांच पारियों में 8, 55*, 52, 35 और 20 का स्कोर किया है.

विकेटकीपर कुसल मेंडिस इस समय टी20 रैंकिंग में 56वें नंबर पर हैं. मेंडिस की बल्लेबाजी औसत 20.90 है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 126.47 है. मेंडिस ने पिछली पांच पारियों में 0, 0, 57, 36 और 60 का स्कोर बनाया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker