भरुआ : बारिश ने दशहरा पर्व में डाला खलल, लोग एक दूसरे से मिलने को तरसे

भरुआ सुमेरपुर।  बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश ने दशहरा पर्व को किरकिरा कर दिया। देर रात तक बारिश जारी रहने से लोग घरों में ही कैद होकर रह गए और परंपरानुसार एक दूसरे से जाकर नहीं मिल सके।

 बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा पर्व में जमकर खलल डाला। बुधवार को देर रात तक बारिश जारी रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दशहरा पर्व उत्साह के साथ नहीं मना सके। बारिश का दौर जारी रहने से लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी परंपरा विद्धमान है कि लोग एक दूसरे के घरों में जाकर दशहरा मिलन करते हैं।

भरुआ : विदोखर के काली माता मंदिर प्रांगण में हुआ कार्यक्रम, लाला हरदौल का मंचन करके बांधा शमां

यह सिलसिला शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता रहता है। बारिश के कारण इस वर्ष लोग एक दूसरे के घरों में जाकर दशहरा मिलने की परंपरा का निर्वहन नहीं कर सके। ग्रामीण राम किशोर सिंह परिहार, परशुराम यादव, रणविजय सिंह, भागवत प्रसाद यादव ने बताया कि दशको बाद ऐसा हुआ है कि बारिश के कारण दशहरा पर्व फीका पड़ गया और लोग एक दूसरे के पास जाकर मिलने के लिए तरस गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker