भरुआ : विदोखर के काली माता मंदिर प्रांगण में हुआ कार्यक्रम, लाला हरदौल का मंचन करके बांधा शमां

भरुआ सुमेरपुर। नवरात्र की आखिरी रात विदोखर पुरई के काली माता मंदिर प्रांगण में झांसी से आए कलाकारों ने लाला हरदौल नाटक का मंचन करके जमकर वाहवाही लूटी। नाटक देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। 

मंगलवार की रात में झांसी के दी ग्रेट संगीत पार्टी के कलाकारों ने देवर भाभी के निश्छल प्रेम की कहानी वीर बुंदेला लाला हरदौल नाटक का मंचन किया। मास्टर राजाराम ने जुझार सिंह,रजी अहमद ने रानी चंपावती, कंपनी मास्टर मुशर्रफ ने पहाड़ सिंह, मेहंदी हसन ने बहन कुंजावती, मुबीन अहमद ने लाला हरदौल की भूमिका का दमदार मंचन किया। पहाड़ सिंह की भूमिका के अलावा मास्टर मुशर्रफ ने अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। जिसको ग्रामीणों ने खूब सराहा।

भरुआ : नौ अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन

निशा रानी इटावा ने गीत व नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया। इस मौके पर कमेटी के अरिमर्दन सिंह, इंद्रपाल सिंह, चंद्रजीत सिंह, नागेंद्र सिंह, मुन्ना प्रजापति, वीरबहादुर सिंह, राजू अवस्थी, अजय विश्वकर्मा, बृजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker