भरुआ : नौ अक्टूबर को होगा कवि सम्मेलन
भरुआ सुमेरपुर। अखिल भारतीय साहित्य के जिला अध्यक्ष हरिराम गुप्त निरपेक्ष ने बताया कि परिषद साहित्य की गद्य और पद्य दोनों विधाओं और सभी भाषाओं को सम्मान, प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान करता है। साहित्य की विधाओं के लेखक एवं रचनाकार तथा साहित्य प्रेमी संस्था के स्वतः सदस्य मान्य हैं। संस्था किसी सदस्य से कभी सदस्यता शुल्क नहीं ग्रहण करती। संस्था न्यास अपने साहित्यिक उपक्रम के तहत त्रैमासिक साहित्य परिक्रमा नामक पत्रिका प्रकाशित कराती है।
उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यकारी सदस्यों से अपेक्षा रहती है कि वे पत्रिका के नियमित पाठक बने। उन्होंने बताया कि आगामी नौ अक्टूबर रविवार को परिषद के 57 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे के निरीक्षण भवन के पीछे स्थित शिव मैरिज लान में कवि सम्मेलन का आयोजन अपराह्न 1.30 बजे से होगा। समारोह में भेद-भाव रहित सभी कवि, लेखक और साहित्य प्रेमी आमंत्रित हैं।