माधुरी दीक्षित को कौन करता है इंस्पायर? बायोपिक पर क्या बोली

दिल्लीः ‘धक धक गर्ल’ कहलाने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी बेहतरीन अदाकारी और दिलकश अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं। माधुरी आखिरी बार वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इसके बाद अब माधुरी जल्दी ही अमेजन प्राइम वीडियो की ‘मजा मा’ (Maja Ma) में नजर आएंगी और इसके ट्रेलर और गानों को दर्शकों को खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच माधुरी दीक्षित ने हिन्दुस्तान से खास बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए…

अब किरदारों का चुनने का क्या पैमाना हो गया है?
स्क्रिप्ट पसंद आनी चाहिए, किरदार पसंद आना चाहिए और क्या मैसेज जा रहा है… ये जरूर है। इसके साथ ही टीम क्या है, कौन बना रहा है और किन के साथ में मैं करने जा रही हूं।

माधुरी दीक्षित और पल्लवी (मजा मा में माधुरी का किरदार) में क्या कुछ कॉमन या अनकॉमन है?
पल्लवी और मेरे में काफी कुछ कॉमन है, वो भी एक मां है, बेटी है, पत्नी है और मैं भी ये सब हूं। इसके अलावा पल्लवी की एक अलग कहानी है, जिसे आप जल्दी ही देख पाएंगे।

ऋचा चड्ढा और अली फजल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें, संगीत में जमकर झूमे दोनों

सिनेमा को बदलते देखा है? अब अच्छा लगता है या पुराना दौर अच्छा था?
पहले न इंडस्ट्री बहुत अव्यवस्थित थी, लेकिन फिर भी हमने अच्छी फिल्में बनाईं और टाइम पर पूरी कीं। कुछ ऐसी भी फिल्म रहीं, जो सात साल लगे बनने में। आज इंडस्ट्री बहुत ऑर्गेनाइज्ड है तो अब एक्टर्स के लिए बेस्ट टाइम है। अब सब कुछ लिखा है, लाइन्स से लेकर कपड़े, बाल आदि सब कुछ। अब सिर्फ एक्टर को जाना है और एक्टिंग करनी है। हालांकि अब प्रमोशन और ये सब करना पड़ता है, इंस्टाग्राम आदि है, ये सब टीडीएस हैं, लेकिन काम ही हिस्सा है।

आपका अपना पसंदीदा किरदार कौन है?
हम आपके हैं कौन, ये फिल्म करने में भी मजा आया और उसके बाद भी। जो निशा का किरदार है, वो जैसी मैं हूं उसके बहुत करीब आता है।

आपको कौन इंस्पायर करता है?
मुझे मेरी मां इंस्पायर करती हैं, चार बच्चों के बाद भी उन्होंने बीए और एमए किया। जब मैंने काम शुरू किया तो उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया और मेरा साथ दिया। जो भी क्रिटिसिज्म आता था, उसके लिए हमेशा समझाती थीं कि कल को सब अच्छा होगा तो यही सब अच्छा बोलेंगे। तो मेरे लिए सबसे बड़ी इंस्परेशन मेरी मां हैं।

‘दे फेम गेम’ के अनामिका से खुद को कितना कनेक्ट करती हैं?
ऊपर वाले के आशीर्वाद से मेरी जिंदगी अच्छी रही है, किस्मत से कभी ऐसा कुछ हुआ नहीं है। मुझे लगता है कि मैंने सही फैसले लिए, जैसे शादी का, जो मुझे लगा मैंने किया। मुझे लगता है कि हर फैसला मैंने लिया, और जरूरी नहीं कि सब सही हो, लेकिन मेरे साथ मम्मी पापा का आशीर्वाद रहा तो कोई तकलीफ नहीं आई।

आपकी बायोपिक में आपका किरदार सबसे अच्छा कौन निभा सकता है?
मुझे लगता है कि अभी बहुत काम करना है और मैं फिलहाल बायोपिक के बारे में नहीं सोच रही हूं।

आपके साथ या आपने कभी शूटिंग सेट पर कोई प्रैंक किया?
जब हम ‘दिल’ कर रहे थे ,तो बहुत प्रैंक होते थे। निर्देशक से लेकर आमिर और मैं, हम सब खूब प्रैंक और मस्ती करते थे, किसी पर नकली सांप फेंक दिए कभी कुछ और…।

अभी भी कोई किरदार जेहन में है, जो करना चाहते हैं?
ऐसा कोई किरदार तो नहीं है, अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप अपने लिए एक बॉक्स बना लेते हैं। मुझे अलग अलग किरदार निभाने हैं। जिसे एक अच्छी टीम मैनेज करे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker