पत्नी का दूसरे युवकों से बात करना पति को नहीं आया रास, गड़ासे से उतारा मौत के घाट
दिल्लीः फर्रुखाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। पति को शक था कि उसकी पत्नी का अन्य युवक के साथ अवैध संबंध है।
ये मामला कोतवाली के खानपुर नगला गांव का है। सोमवार को सुनील कुमार की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पति ने पत्नी किरन को गड़ासे से काट दिया। किरन की मौके पर ही मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सुनील अपनी पत्नी पर शक करता था।
कुलगाम एनकाउंटर : सुरक्षा बलों ने जैश आतंकी को किया ढेर, 2 नागरिक और 1 जवान घायल
कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सुनील की पत्नी किरन की दोस्ती एक युवक से थी। सुनील को पसंद नहीं था कि किरन उस लड़के से बात करे। जब किरन नहीं मानी तो सुनील ने गड़ासे से उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि किरन का मायका शाहजहांपुर स्थित गुलाब गांव में है। उसके परिवार को सुचना दे दी गई। वही आरोपी पति को पकड़ लिया गया।