इस कंपनी ने 1 लाख का बनाया ₹53 लाख, एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो, होगा मुनाफा!

दिल्ली: भारत में जब भी कार खरीदने की बात है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के ऑप्शन पर लोग जरूर विचार करते हैं। भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में कंपनी मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी कितनी लोकप्रिय है। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Share Price) का प्रदर्शन शानदार रहा है। लॉन्ग टर्म में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 2,28,260.59 करोड़ रुपये का है। 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Stock) के शेयर का इतिहास 

बीते सप्ताह शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,320 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ था। 11 जुलाई 2003 से अबतक कंपनी के शेयर की कीमतों में 5,276.41 प्रतिशत की उछाल आई है। तब मारुति सुजुकी के शेयर की कीमत 173.55 रुपये थी। यानी जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश तब किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 53.76 लाख रुपये हो गया होगा। यानी इस 19 साल में निवेशकों की संपत्ति में 52 लाख का इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि क्या इस स्टॉक पर दांव लगाना फायदेमंद रहेगा या नहीं?   

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट? 

मारुति सुजुकी के स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज Edelweiss Wealth Research काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। Edelweiss Wealth Research ने मारुति सुजुकी के स्टॉक का टारगेट प्राइस 10,322 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज को भरोसा है कि कंपनी के एसयूवी मॉडल की बिक्री शानदार रहेगी। जिससे मार्जिन बढ़ेगा। 

पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में 16.82 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 3 साल के दौरान मारुति सुजुकी की कीमतों में 35.45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल के दौरान भी इस ऑटो स्टॉक ने 25.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 2022 में जब स्टॉक मार्केट का बुरा हाल है तब भी मारुति सुजुकी के निवेशकों ने पैसा बनाया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 23.87 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 9,451 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 6,536.55 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker