“कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवारों पर प्रवक्ता न करे टिप्पणी”-जयराम रमेश
दिल्ली. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने बयान जारी किया है. उन्होंने प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी न करें. उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, गुरुवार को ही पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में गहलोत को शशि थरूर से बेहतर उम्मीदवार बताया था.
सुनगर से लेकर गंगोत्री धाम के बीच बुधवार से तीन हजार तीर्थयात्री फंसे
बता दें, अपने बयान में जयराम रमेश ने कहा है कि प्रवक्ता और विभाग के पदाधिकारी कांग्रेस की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर फोकस करें. इसके अलावा यह बताएं कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जिसके अंदर स्वतंत्र केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण है. इस बात का भी जिक्र करें कि पार्टी संगठन का फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर है.