सेवा पखवाड़ा के तहत ब्लाक प्रमुख ने जल संरक्षण की दिलाई शपथ,ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुई गोष्टी
भरुआ सुमेरपुर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई गोष्ठी में कैच द रेन विषय पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर जल ही जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जल संरक्षण के उपायों पर जोर देने की बात कही।
खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैच द रेन संगोष्ठी में वक्ताओं ने जल संरक्षण पर जोर दिया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जय नारायण सिंह यादव ने कहा कि वर्षा का जल संरक्षण करना बेहद जरूरी है। नदी, तालाब, चैकडमो के अलावा खेत खेत में पानी रोकने के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। इससे भूगर्भ जल संरक्षण को बल मिलेगा।
12 घंटे भारी बारिश के चलते कस्बे के डाक घर मे घुसा पानी
गोष्ठी मे गणेश यादव, चक्रवर्ती शुक्ला, ओपी सिंह, सत्तीदीन प्रजापति ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख ने संगोष्ठी में शामिल लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बुंदेलखंड में पानी की कमी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण के उपायों को पर जोर देना चाहिए।
गोष्टी में स्वामी प्रताप सिंह,रामचंद्र शर्मा,शरद चंदेल, राजेंद्रा श्रीवास एडीओ पंचायत मनफूल पाल, ग्राम प्रधान पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।