535 रुपए की आसान किस्त पर कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग की यात्रा
आईआरसीटीसी 15 से 22 अक्तूबर तक चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का पैकेज मंगलवार को लांच किया है। यह पैकेज सात दिन और आठ रात के लिए होगा। पैकेज का मूल्य 15 हजार 150 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है।
पैकेज की खासबात यह है कि इच्छुक श्रद्धालु इएमआई के जरिए 535 रुपये प्रति माह के किस्त पर यात्रा करने की सुविधा होगी। चार ज्योतिर्लिंग में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मन्दिर एवं भेट द्वारिका के दर्शन कराए जाएंगे।
वहीं द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की भी सैर का मजा ले सकेंगे। ट्रेन में सवार होने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से होगी।
यह जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति गोमतीनगर के पर्यटन भवन कार्यालय या मोबाइल नंबर 8287930902/ 8287930908/8287930909 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है।