बेहद यूनिक है ऋचा चड्ढा और अली फजल का वेडिंग कार्ड
दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित शादियों में से एक है। अली फजल और ऋचा चड्ढा बहुत यूनिक किरदारों को निभाने और बहुत अनूठी अदायगी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों की शादी भी बहुत खास रहने वाली है। शादी की खबरों के बीच दोनों के वेडिंग कार्ड की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
दोस्त ने डिजाइन किया है शादी का कार्ड
अली फजल और ऋचा चड्ढा के एक दोस्त ने उनका वेडिंग कार्ड डिजाइन किया है। वेडिंग कार्ड को एक मैचबॉक्स यानि माचिस की डिब्बी जैसा डिजाइन दिया गया है। इस पर ऋचा चड्ढा और अली फजल को साइकिल चलाते हुए दिखाया गया है। जाहिर तौर पर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी फुल ऑफ फायरवर्क्स होने वाली है।
हीरो बनने की चाह में आये थे मुंबई, बने ऑटो ड्राइवर; सवारी ने दिलाया था इंडस्ट्री में पहला काम
ओल्ड स्कूल फीलिंग देता है वेडिंग कार्ड
शादी के इस कार्ड से 90 के दशक वाली फीलिंग आती है। इस वेडिंग कार्ड से देखने वाले को भी अली फजल और ऋचा चड्ढा की सादगी का पूरा अंदाजा मिलता है। वेडिंग कार्ड के ऊपर लिखा है- Couple Matches. बात करें शादी की तारीख और फंक्शन की डेट्स की तो ये पूरा सेलिब्रेशन 5 दिनों तक चलने की खबर है।
कब से शुरू होगा वेडिंग सेलिब्रेशन?
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 30 सितंबर को दिल्ली जिमखाना से शुरू हो जाएगा। वहां 3 दिन तक सेलिब्रेशन चलेगा। मेहंदी और संगीत 1 अक्टूबर को होगा। 2 अक्टूबर को ऋचा और अली अपने परिवार वालों और दोस्तों के लिए शादी की एक पार्टी रखेंगे। हालांकि वेडिंग कार्ड पर ज्यादातर डिटेल्स को छिपाया गया है।