सीएम धामी के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज, मंत्रियो की सौपेंगे रिपोर्ट

देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे से उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों की बात मानें तो सीएम धामी आज गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड देंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक, विधानसभा बैकडोर भर्ती पर भी फीडबैक देंगे।

सूत्रों की बात मानें, पार्टी हाईकमान की हामी के बाद सीएम धामी कुछ बड़ा एक्शन ले सकते हैं और कुछ कैबिनेट मंत्रियों की जगह नए चेहरे को मौका दे सकते हैं। उत्तराखंड में सत्ता के गलियारों में सियासी हलचल फिर बढ़ गई है। माना जा रहा है भाजपा हाईकमान, उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आजकल दिल्ली दौरे पर हैं।

उनका यह दौरा पूर्व से प्रस्तावित था। सीएम को सोमवार को कुमाऊं दौरे के बाद दून लौटना था पर वे दिल्ली रवाना हो गए। मंगलवार को वे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय गए। यहां उन्होंने राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष दोनों दिल्ली से बाहर थे।

लड़के के मर्डर पर आजमगढ़ सांसद निरहुआ परिजनों से मिले

इसके चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में सीएम ने उत्तराखंड सदन में सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम के साथ किसाऊ बांध परियोजना को लेकर होने वाली बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम के बुधवार शाम देहरादून वापस लौटने का कार्यक्रम है।

मंत्री कर चुके दिल्ली का दौरा: इस बीच, उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर कुछ मंत्रियों के फेरबदल की चर्चाएं तैरने लगीं। दरअसल, पिछले डेढ़ माह से भर्तियों के विवाद के चलते सरकार के सकारात्मक कार्य भी दब रहे हैं। जब से ये विवाद खड़े हुए हैं, तब से मंत्रियों के साथ ही भाजपा विधायकों व वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली दौरे भी बढ़े हैं।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत के साथ ही विधायक विनोद चमोली, खजान दास, दिलीप रावत आदि भी दिल्ली होकर आ चुके हैं। हालांकि, मंत्रियों के दिल्ली में पूर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम थे। इस बीच, विधानसभा की विवादित भर्तियों को लेकर गठित एक्सपर्ट कमेटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अंतरिम जांच रिपोर्ट सौंप चुकी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker