विमेंस एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड घोषित, जाने किसे मिली जगह कौन हुआ बाहर
मुंबई : बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे विमेंस एशिया कप के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। BCCI ने टीम की कमान हरमनप्रीत को सौंपी है, जबकि स्मृति मांधाना उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, रोड्रिग्स की वापसी हुई है। वे कलाई की चोट से उबरी हैं। चोट के कारण जेमिमा को इंग्लैंड दौरा छोड़ना पड़ा था। जहां उसे बुधवार को इंग्लैंड से दूसरा वनडे खेलाना है। उसने पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता था। टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।
एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश (मेजबान), श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और मलेशिया शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीम नहीं उतरेगी, क्योंकि वहां तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कोई महिला टीम नहीं है।
🚨 NEWS 🚨: Team India (Senior Women) squad for ACC Women’s T20 Championship announced. #TeamIndia | #WomensAsiaCup | #AsiaCup2022
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2022
More Details 🔽 https://t.co/iQBZGVo5SK pic.twitter.com/k6VJyRlRar
एक दिन पहले जारी किया था शेड्यूल
एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एक दिन पहले एशिया कप का शेड्युल जारी किया था। विमेंस टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम मलेशिया (3 अक्टूबर) और UAE (4 अक्टूबर) से लगातार दो दिनों में भिड़ेगी। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम 10 दिनों के अंदर छह लीग गेम्स खेलेगी।
क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? इसपर क्या कहा रिस्की पोंटिंग ने
राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा
टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा। सभी टीमों को आपस में भिड़ना होगा। वहीं टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।